प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। आरजेडी (RJD) के पांचों एमएलसी इस्तीफा देने के बाद 23 जून की संध्या सीएम आवास पहुंचे हुए। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात की। आरजेडी से इस्तीफा देने के बाद सभी एमएलसी जेडीयू में शामिल हो गए है। मुलाकात के बाद आरजेडी से इस्तीफा देने वाले पांचों एमएलसी ने कहा कि उन्हें कोई पद का लालच नहीं है। उन्हें सीएम नीतीश के नेतृत्व पर भरोसा है।
राष्ट्रीय जनता दल में बड़ी टूट हुई है। राजद के कई विधान पार्षदों ने एक साथ पार्टी छोड़ दी है। जगत प्रहरी को मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के एमएलसी संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह और दिलीप राय ने आरजेडी छोड़ जेडीयू का दामन थाम लिया है। इस्तीफा देने वाले सभी पार्षद विधान परिषद पहुंचकर सभापति से मुलाकात कर इस्तीफा सौंप दी जिसे सभापति ने मंजूरी दे दी है। आरजेडी से इस्तीफा देने वाले कई नेता लालू प्रसाद के काफी करीबी रहे हैं, लेकिन वह तेजस्वी यादव के नेतृत्व से खुश नहीं थे। जिसके बाद सभी ने पार्टी को अलविदा कह दिया है।
503 total views, 1 views today