एस.पी.सक्सेना/ समस्तीपुर (बिहार)। रोजगार की मांग व रेलवे, जहाज, एलआईसी, एचपीसीएल, यूनिवर्सिटी आदि के निजीकरण के खिलाफ आइसा व प्रतियोगी छात्रों के संयुक्त देशव्यापी “थाली पिटो कार्यक्रम”के तहत 5 सितंबर को आइसा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शहर के पटेल मैदान गोलंबर पर थाली पीटकर सरकार विरोधी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में शामिल छात्र”युवा मांगे रोजगार, नहीं तो हर महीने दो दस हजार,” “रेलवे व अन्य कंपनियों का निजीकरण बंद करो,” “रेलवे का सरेंडर किए हुए पद वापस लो,” “पिछली सभी प्रतियोगिता परीक्षा का प्रक्रिया पूरा कर अविलंब बहाली करना होगा” आदि गगनभेदी नारे लगा रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आइसा समस्तीपुर (Samastipur) जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने किया। वहीं प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आईसा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि हमारे देश में सरकारी नौकरी की चाहत सिर्फ निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार के छात्र रखते हैं। वह इतना कठिन परिश्रम, समय व पैसा का त्याग कर प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन वर्तमान केंद्र व राज्य की सरकार इन्हें रोजगार से वंचित रखने के लिए परीक्षा रद्द करने से लेकर तमाम तरह के हथकंडे अपनाती है।
नौकरी की आस में बैठे छात्रों को फॉर्म भरने से लेकर तीन वर्ष में भी पूरी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है। छात्र- नौजवान के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली यह सरकार कोराना महामारी की आड़ में रेलवे, एलआईसी, एयर इंडिया आदि कंपनियों को बेच रही है। कार्यक्रम के माध्यम से थालीपीठ कर आइसा मांग करती हैं कि रेलवे व अन्य कंपनियों को बेचने का फैसला तुरंत वापस लो। रेलवे के सरेंडर पदों से सभी विभाग में वैकेंसी निकालो तथा पुराने सभी प्रतियोगिता परीक्षा को पूरा कर सभी को रोजगार दो नहीं तो देश के छात्र- नौजवान जोरदार आंदोलन करेंगे।
सभा को प्रीती कुमारी, द्रख्शा जवी, आशीष देव, रवि कुमार,अभिषेक कुमार, ब्रज किशोर, मो.मेराज, धीरज, दीपेश कुमार, मनीष कुमर, रौशन कुमार, अनिल कुमार, सुधांशू कुमार, ऋतिक, सोनू, बलजीत, जयंत कुमार, आइसा जिला प्रभारी सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, निजी कोचिंग संघ के पदाधिकारी सह शिक्षाविद प्रो अमरजीत कुमार, रतन झा, अमर कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया।
316 total views, 1 views today