प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। “न रुकेंगे न थकेंगे, जितना सकेंगे उतना करेंगे।” बिहार प्रदेश मारवाड़ी महिला सम्मेलन के मधु पंसारी, उर्मिला बंका, अर्चना बँका एवं अन्य सदस्यों के सहयोग से अभिनव फाउंडेशन (Abhinav Foundation) द्वारा मुजफ्फरपुर जिला के हद में कन्हौली बाँध के उस पार रहने वाले बाढ़ पीड़ितों के बीच चुड़ा, गुड़, बिस्कुट, साबुन इत्यादि का वितरण किया गया।
वैश्विक महामारी और वाढ़ के भीमकाय विपदा का सामना करते हुय इन योद्धाओं का जो मास्क पहन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पानी के तेज धार में जा कर बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद कर रहे हैं। “जगत प्रहरी” वैसे सभी योद्धाओं की जो बाढ़ पीड़ितों की मदद और राहत सामग्री का बितरण कर जरुरतमंद को राहत पहुँचाने की सराहना करता है।
331 total views, 2 views today