नदी में डूबने से 7 बच्चों की मौत

घरों में पसरा मातम

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार (Bihar) में कोरोना संकट के बीच एक बड़ी खबर सामने आया है। नदी में नहाने के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। नदी में डूबने से 7 बच्चों की मौत हो गई है। बच्चों की मौत की खबर सुनते ही उनके घरों में कोहराम मच गया है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

जानकारी के अनुसार अरवल और वैशाली (Vaishali) जिले में दो हादसे हुए। नदी में डूबने से अरवल में 4 और वैशाली में 3 बच्चों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक अरवल में सोन नदी में स्नान करने के दौरान चार बच्चों की नदी के तेज बहाव में डूबने से मृत्यु हो गई। सभी एक ही परिवार के बच्चे सुबह में नदी में स्नान करने गए थे। तभी स्नान के दौरान बालू निकासी के लिए खोदे गए गड्ढे में फिसल गए और तेज धार व गड्ढे के कारण बन रहें भवरी से बाहर नहीं निकल पाए और एक एक कर उसी में सभी बच्चे समा गये।

जानकारी के अनुसार अरवल जिला के हद में मल्हीपट्टी निवासी गौहर अली जो कपड़ा सिलाई का काम करते हैं उनके घर के चार बच्चे 12 जुलाई को सुबह दस बजे के बाद घर से स्नान करने को कह कर निकल गए। गौहर अली खुद दुकान पर चले गए। काफी देर बच्चों को घर से गए होने पर खोजबीन शुरू किया गया। तभी किसी ने बताया कि सभी बच्चे सोन नदी तरफ गए हैं।

बच्चों के साथ गए हुए बच्चे लौट रहे बच्चों ने बताया कि चार बच्चे डूबे हुए हैं। उसके बाद लोगों का हुजूम खोजने के लिए निकल पड़ा। यह खबर जैसे जैसे जिसे मिला सभी सोन नदी की तरफ दौड़ पड़े। गोताखोरो द्वारा घंटो मेहनत के बाद एक एक कर सभी शव को नदी से निकाला जा सका।
मरने वाले बच्चे असगर अली सात वर्षीय पुत्र गौहर अली, नौ वर्षीय पुत्री अलिसा प्रवीण, दस वर्षीया भांजी साईंमा परवीन पिता मंसूर आलम घर दाउदनगर औरंगाबाद और 12 वर्षीय भांजा जैद आलम पिता जहीर खान, हसपुरा ओरंगाबाद के निवासी हैं।

सभी शव को घटना स्थल से निकालकर सदर थाना ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद सभी शव को परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड के अंचल अधिकारी अंजू सिंह, थानाध्यक्ष रंजीत वत्स पहुंचे तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील ने बीस बीस हजार रूपये का चेक मृतक के परिजनों को सौपा।

उधर दूसरी ओर वैशाली के चेहराकलां प्रखंड के सरसीकन गांव में पोखर में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जबतक बच्चों को पानी से बाहर निकाला जाता तीनों की सांसें थम चुकीं थी। तीनों बच्चे अलग-अलग परिवार के थे। मृतकों में भरथ पासवान का 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार, रंजीत पासवान का 10 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार एवं विशेश्वर पासवान का पुत्र सोम कुमार शामिल हैं।

 326 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *