कल गयी थी 26 लोगों की जान
संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार में एक बार फिर आसमान से आफत बरसी है। आकाशीय बिजली गिरने से 3 जुलाई को 6 लोगों की मौत हो गयी। लखीसराय जिला में वज्रपात से जहां 2 लोगों की मौत हुई है वहीं गया, बांका, जमुई और समस्तीपुर (Samastipur) जिला में वज्रपात (lightning strike) से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
इससे पूर्व 2 जुलाई को आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई थी। राज्य के 8 जिलों में भारी बारिश और आंधी के दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। समस्तीपुर में सबसे ज्यादा 7 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि पटना (Patna) में 6 लोगों की जान गई थी।पूर्वी चंपारण जिले में 4 और कटिहार जिले में 3 लोगों की मौत हुई थी। शिवहर और मधेपुरा में भी 2-2, जबकि पूर्णिया और पश्चिमी चंपारण जिले में एक-एक लोगों की मौत वज्रपात से गई थी। पटना के दुल्हन बाजार में आसमानी बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हुई थी।
वहीं 25 जून को बिहार के 23 जिलों में 100 लोगों की मौत हुई थी। इसमें गोपालगंज में वज्रपात से 13, मधुबनी में 8, भागलपुर में 9,पूर्णिया में 9, बांका में 5, मोतिहारी में 5, दरभंगा में 5,खगड़िया और जमुई में 3-3 लोगों की मौत हो गई थी। नरकटियागंज में 2 लोगों की मौत हुई थी।
किशनगंज में सगे भाई वज्रपात का शिकार होकर मौत की नींद सो गए थे। सुपौल में 2, किशनगंज में 1, सीतामढ़ी में 1, शिवहर में 1 शख्स समेत 98 लोगों की मौत वज्रपात से हुई थी। मृतकों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का निर्देश सीएम नीतीश कुमार ने दिया था। इसके साथ सीएम नीतीश, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने मौत पर शोक जताया था।
इसे लेकर पूर्व में हीं आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के कई इलाकों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग की तरफ से लगातार बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि बिहार के ज्यादातर जिलों में अगले 4 दिनों तक बारिश होगी। भागलपुर और बांका जिले में फिलहाल मौसम बेहद खराब है और यहां लगातार वज्रपात की चेतावनी जारी की जा रही है।
445 total views, 1 views today