संतोष झा/ मुज़फ्फ़रपुर (बिहार)। अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के चंगुल से मुक्त रहे मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) भी इस महामारी की चपेट में आ गया है। राज्य सरकार ने मुजफ्फरपुर में कोरोना पॉजिटिव तीन लोगों की पहचान की पुष्टि कर दी है। तीन नये मरीज मिलने के साथ हीं बिहार में मरीजों का आंकड़ा 585 पहुंच गया है। बिहार के 38 में से 37 जिले कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं।
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया की मुजफ्फरपुर में तीन मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गयी है। तीनों मुजफ्फरपुर के मुशहरी के रहिवासी हैं। जिनकी उम्र 14, 22 और 31 वर्ष बतायी गयी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के मुताबिक ये तीनों प्रवासी बिहारी है। जो दो-तीन दिन पूर्व बिहार वापस लौटे थे। उनमें कोरोना के लक्षण को देखते हुए उनके सैंपल की जांच करायी गयी थी, जिसमें उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
391 total views, 1 views today