संतोष झा/ मुज़फ्फ़रपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) ज़िले में तीन और कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने कि पुष्टि हो चुकी है। तीनों मरीज़ मुजफ्फरपुर के पारु, बोचहा और बंदरा प्रखंड के हैं। 12 मई को आए नए तीन संक्रमितों से मुजफ्फरपुर का आकड़ा बढ़ कर 12 हो गया है। मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच अस्पताल के अधीक्षक सुनील कुमार शाही ने नये तीन मरीजों के कोरोना पॉजिटिव (Coronairus Possitive) होने की पुष्टि की है। सभी संक्रमित मरीज़ों कि ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
315 total views, 1 views today