संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बेखौफ लुटेरों ने 25 अगस्त की सुबह 26 लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला के हद में अहियापुर थाना इलाके के राघोपुर चौक की है। रुपए बोचहां विधानसभा क्षेत्र से राजद के पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक का स्टाफ मुकेश शाही बैग में रुपए लेकर भुगतान करने के लिए बाइक से जा रहा था। इसी बीच अहियापुर के राघोपुर चौक के पास पहले से घात लगाए 6-7 अपराधियों ने मुकेश शाही को घेर लिया और बंदूक की नोंक पर रुपए सहित बैग छीनकर फरार हो गए।
शोर मचाने पर स्थानीय रहिवासियों ने लुटेरों का थोड़ी दूर पीछा किया लेकिन अपराधी भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उनके होश उड़ गए। अहियापुर थानेदार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। नगर डीएसपी राम नरेश पासवान भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। डीएसपी ने भी इस कांड की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि घटना की गहन छानबीन की जा रही है।
पुलिस मुकेश शाही से भी मामले में गहन पूछताछ कर रही है ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके। पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान ने भी लूट की घटना की जानकारी होने की पुष्टि की है। पासवान का जिले में दो पेट्रोल पंप के साथ ही लंबा-चौड़ा कारोबार है। लूट का शिकार हुए मुकेश ने बताया कि 3- 4 बाइक पर सवार अपराधियों ने उसे घेरकर बाइक में ठोकर मार कर गिरा दिया।
सबके हाथ मे पिस्टल था। बाइक की डिक्की तोड़ कर सभी ने दो बैग में रखे 26 लाख 45 हज़ार रुपये लूट लिए। एक अपराधी ने फायर करने की कोशिश की पर मिसफायर हो गया। उसके बाद सब अपनी अपनी बाइक से भाग गए। लूट का शिकार शख्स रुपये लेकर मोतिहारी और बेतिया जा रहा था। जहां उसे दो लोगों को भुगतान करना था। घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि जल्द हीं कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
329 total views, 2 views today