प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में 18 साल की एक युवती की नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या कर हत्यारों ने युवती के शव को हाथ-पैर बांधकर तालाब में डाल दिया गया। पुलिस ने उसका शव सिकंदरपुर मन से बरामद किया है। युवती का चेहरा समेत शरीर का कुछ हिस्सा केमिकल डालकर जलाया गया है। चेहरा जला होने की वजह से युवती की पहचान नहीं हो पा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि युवती की आंख भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त किया गया जान पड़ता है।
आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद उसकी जघन्य हत्या की गई है। युवती का शव नगर थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव के पास सिकंदरपुर मन से बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। 16 जून की सुबह सिकंदरपुर मन में लोगों ने शव को तालाब में तैरता देखा। स्थानीय रहिवसियों ने मछली ठेकेदार को इसकी सूचना दी। ठेकेदार के माध्यम से नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ओम प्रकाश को जानकारी मिली। पुलिस ने दल बल के साथ पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला तो स्थानीय लोग देखकर आश्चर्यचकित रह गए।
शव को देखने से युवती की उम्र 18 से 19 वर्ष लग रहा है और उसके चेहरे और कमर से ऊपर के हिस्से को केमिकल डालकर जलाया भी गया है। शव दो या तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। स्थानीय रहिवासी राजकुमार और उमेश कुमार ने बताया कि देखने से लगता है कि युवती के साथ हत्या से पहले दुष्कर्म भी हुआ है। मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि लड़की की उम्र 18-19 साल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस का कहना है शव को देखने से दुष्कर्म जैसा कुछ नहीं लगता है। फिहलाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है।
403 total views, 2 views today