संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। पथ निर्माण विभाग ने तेरह जिलों में सड़क निर्माण की 18 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। इन योजनाओं के लिए 663.36 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। स्वीकृत योजनाओं में पटना जिले की घोसवरी व पंडारक प्रखंड की सड़क भी शामिल है। जिन पर 88 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने 6 सितंबर को इस आशय की जानकारी दी। पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के बसघट्टा-पहसौल-पुपरी पथ के लिए 19.11 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। सीतामढ़ी की दो योजनाओं के लिए 84.60 करोड़, दरभंगा की दो योजनाओं के लिए 55.03 करोड़, लखीसराय के बड़हरिया-रामपुर चौक पथ के लिए 69.58 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।
374 total views, 1 views today