सीमांचल एक्सप्रेस पटरी से उतरी
एस.पी.सक्सेना/ हाजीपुर (बिहार)। बिहार के वैशाली जिला के हद में बीते 3 फरवरी की अहले सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। जोगबनी से दिल्ली के आनंद बिहार जा रही सीमांचल एक्सप्रेस सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। हादसे में अब तक 7 लोगों के मरने की सूचना है। वहीं दर्जनों यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सोनपुर डिवीजन से मिली जानकारी के अनुसार सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन 3 फरवरी की सुबह 3:52 बजे महनर रोड स्टेशन से गुजरी थी। इसके बाद करीब 3:58 बजे सहदेई बुजुर्ग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उक्त रेल दुर्घटना में ट्रेन के पांच डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर है। इनमें से तीन स्लीपर (एस-8, एस-9 और एस-10) के अलावा एक जनरल कोच और एक एसी कोच (बी-3) भी पटरी से उतरे हैं।
सोनपुर और बरौनी जैसे आसपास के इलाकों से डॉक्टरों की एक टीम को हादसे की जगह पर भेजा गया है, ताकि घायलों को जल्द से जल्द इलाज मिल सके। राहत बचाव कार्य के लिए भी एक ट्रेन को हादसे की जगह के लिए रवाना कर दिया गया है। हादसे के बाद बछवाड़ा-हाजीपुर सिंगल लाइन पर अस्थायी तौर से परिचालन रद्द कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्री सुविधा के लिये हेल्पलाइन जारी किया गया है।
मुआवजे का ऐलान
इस रेल हादसे पर रेलवे ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और मामूली रूप से जख्मी को 50 हजार रुपये मुआवजे दिए जाएंगे। साथ ही सभी मेडिकल खर्च रेलवे वहन करेगा। वहीं, बिहार सरकार ने रेल हादसे के मृतकों के परिजनों को चार लाख और घायल यात्रियों को 50 हजार रुपये बतौर मुआवजे देने की घोषणा की है।
जारी किए गए ये हेल्पलाइन नंबर:
रेलवे ने हादसे को लेकर संबधित जानकारी देने के लिए ये नंबर जारी किए हैं:
सोनपुर- 06158221645
हाजीपुर- 06224272230
बरौनी- 0627923222
पटना- 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234.
365 total views, 1 views today