मुंबई। 18वां भादवा सूदी बीज महोत्सव का आयोजन साकीनाका के मोहली विलेज स्थित श्री आई माताजी मंदिर में किया गया है। बुधवार 23 अगस्त को होने वाले इस महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इस बार विशेष तौर से वरिष्ठ समाज सेवक जीतेंद्र चौधरी उर्फ जीतू भाई भी उपस्थित होंगे।
गौरतलब है की सीर-वी समाज विकास मंडल द्वारा आयोजित 18वां महोत्सव में श्रद्धालुओं साथ-साथ समाजसेवक, नेता और अभिनेताओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। वर्ष 2000 से चल रहे भादवा सूदी बीज महोत्सव में दिनों दिन श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। यह बात मंडल के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कही। उन्होंने कहा की श्री आई माताजी जय अंबे माता की अवतार हैं।
वहीं वरिष्ठ समाज सेवक जीतेंद्र चौधरी उर्फ जीतू भाई ने बताया की मुंबई में हमारे समाज के कुल 15 मंडल हैं। चौधरी ने बताया की हमारे यहां महोत्सव के दौरान प्रसाद वितरण के अलावा महाभंडारा का आयोजन भी किया जाता है। इस महोत्सव में हजारों की लोग शुद्ध शाकाहारी एवं स्वादिष्ठ भोजन का आनंद लेते हैं। वहीं मंडल के उपाध्यक्ष पोमाराम चौधरी ने बताया की महोत्सव के दौरान श्री आई माताजी मंदिर परिसर भक्तिमय हो जाता है।
मंडल के सचिव ने कहा की यहां समाज के लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के जमा होने से यहां का माहौल मेले जैसा बन जाता है। जबकि मंडल के कोषाध्यक्ष ने बताया की भादवा सूदी बीज महोत्सव में महिला, पुरूषों के अलावा इस सदी के युवा पीढ़ी भी आई माताजी की वंदना में आते हैं।
1,767 total views, 1 views today