अपने खाता धारकों के लिए बैंक ऑफ इंडिया नागपाड़ा शाखा की ओर से रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमे नागपाड़ा शाखा से जुड़े सभी कर्मचारी और यहां के खाता धारकों की एक बड़ी संख्या रोजा इफ्तार दावत में मौजूद थी।
इस अवसर पर नागपाड़ा शाखा के चीफ मैनेजर एम वी वी बंगारू राजू, व्यापारी बाबूलाल बोहरा, जोनल मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया मुंबई दक्षिण क्षेत्र विवेक वाही, महाप्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया एनबीजी वेस्ट आर. के. श्रीवास्तव, एजीएम एसएमई सिटी सेंटर परमालाचारया जी पप्पू के अलावा बैंक के खाता धारक और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी अहम शखसियात मौजूद थीं।
364 total views, 1 views today