असम में जहरीली शराब से अब तक 140 मौतें

साभार/ गुवाहाटी। असम में जहरीली शराब पीने की वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। जहरीली शराब से अब तक 140 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन सौ अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार शाम की है जब सालमारा चाय बागान के मजूदरों ने वेतन मिलने के बाद एक दुकान से शराब खरीदी थी। शराब पीते ही चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शराब की दुकान के मालिक सहित अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विस्व सर्मा ने कहा कि मरने वालों की संख्या मिनट दर मिनट बढ़ रही है। इस बीच सरकार ने मृतकों के परिवार वालों के लिए दो लाख रुपये की और जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं उनके लिए 50 पचास हज़ार रुपये के मुआवजा की घोषणा की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इलाके में 10 से 20 रुपये में कच्ची शराब मिला करती है। उन्होंने बताया कि शराब की दुकान चलाने वाले संजू ओरांग और उसकी मां द्रौपदी उरांग की भी जहरीली शराब पीने से मौत हो गई।

गोलाघाट के डिप्टी कमिश्नर धीरेन हज़ारिका ने बताया कि सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं और दो एक्साइज़ अधिकारियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। बता दें की देश में 15 दिनों के भीतर जहरीली शराब से हुई यह दूसरी बड़ी घटना है। आठ फरवरी को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने का मामला सामने आया था। इस घटना में कम से कम 97 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें ज्यादातर लोग सहारनपुर, कुशीनगर और रुड़की के थे।

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने इन मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए अपर असम मंडल आयुक्त जूली सोनोवाल को मामले की जांच करने के निर्देश दिए और एक महीने के भीतर सरकार को इसकी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। सोनोवाल ने राज्य के ऊर्जा मंत्री तपन कुमार गोगोई, सांसद कामाख्या प्रसाद तासा और विधायक मृणाल सैकिया को घटनास्थल का दौरा करने को कहा है।

 




 678 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *