प्रहरी संवाददाता/पलामू (झारखंड)। आयुक्त जटाशंकर चौधरी से 8 जुलाई को पलामू उपायुक्त शशि रंजन (Palamu deputy commissioner Shashi ranjan) के साथ पलामू की नयी उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने शिष्टाचार मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान आयुक्त चौधरी ने उप विकास आयुक्त को मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना, पानी रोको-पौधा रोपो आदि योजनाओं में रसदार फलों (साइट्रस फ्रूट) के पौधों को शामिल करते हुए इन पौधों को लगवाने और रसदार फलों की खेती को बढ़ावा देने की आवश्यकता जतायी।
आयुक्त ने कहा कि पलामू में रसदार फलों की खेती की बेहतर संभावनाएं हैं। आम बागवानी के साथ-साथ रसदार फलों की खेती को बढ़ावा देने से किसानों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को अमलीजामा इस तरह दिया जाए कि सरकार और लाभुक के बीच में किसी बिचौलिए की भूमिका नहीं हो।
आयुक्त ने कहा कि विकास के लिए शांति व्यवस्था ज़रूरी है। आम लोगों के सहयोग से की गयी पुलिसिंग के निश्चित ही बेहतर परिणाम आएंगे। खासकर युवाओं को खेल, कौशल विकास एवं उद्यम से जोड़ने की ज़रूरत है। पुलिस और नगरीय प्रशासन एक साथ समन्वय बनाकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करें तो लोगों को निश्चित ही दूरगामी फायदा मिलेगा।
271 total views, 1 views today