प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। स्वास्थ्य मंत्रालय झारखंड सरकार के निर्देश पर राज्य भर में नव विवाहित जोड़ी को फेमिली कीट देकर नए जीवन की शुरुआत के लिए सम्मानित किया जा रहा है। उक्त कीट का वितरण पंचायत के सहिया सदस्यों द्वारा अपने पोषक क्षेत्रों में किये जाने की जिम्मेवारी दी गई हैं।
इसी क्रम में बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड सीएचसी के अधीनस्थ अंगवाली उत्तरी पंचायत में सहिया उषा देवी ने 19 मई को बीते कई माह पूर्व नव विवाहित चार जोड़ियों के बीच कीट का वितरण किया गया।
बताया जाता है कि नव विवाहित महिलाओं को दिए गये फेमिली कीट में घड़ी, चश्मा, लॉकेट सहित नए सिरे से जीवन की शुरुआत कर दो संतानों के साथ सुखमय जीवन जीने का निर्देश दिया गया है।
इस अवसर पर यहां चार नवविवाहिता में पूर्णिमा घोषाल, सीमा कुमारी, पूनम कुमारी तथा निशा कुमारी आदि जो उक्त पंचायत के वार्ड क्रमांक पांच व दस की बताई जाती हैं को फैमिली किट दिया गया। इस अवसर पर नव विवाहिता के साथ में शिवकुमार चटर्जी एवं विवाहिता की सास भी उपस्थित थी।
192 total views, 1 views today