मौत के कारणो की जांच में जुटी पुलिस, खुलासा नहीं
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में ऑफिस कॉलोनी कथारा की एक नव विवाहिता ने बीते 19 सितंबर की देर संध्या अपनी मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका स्थानीय रहिवासी अशोक रवानी की 23 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी बतायी जा रही है। गत अप्रैल माह में उसका विवाह सामाजिक सहयोग से की गयी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 19 सितंबर की देर संध्या जब परिजन भोजन करने के लिए उसकी खोजबीन की, पता चला कि वह घर में नहीं है। परिवार परेशान होकर कथारा के विभिन्न स्थानों में उसकी खोजबीन की। बावजूद इसके वह नहीं मिली। इस दौरान घर की महिला सदस्यों ने बगल के कमरों में जाकर देखा तो पाया कि युवती घर के एक कमरे में छत में दुपट्टे के सहारे लटकी है।
परिजन सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल ले गए, जहां अस्पताल के चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर 20 सितंबर को बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार सदल बल अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा शव को अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूत्र बताते हैं कि मृतक का इसी वर्ष अप्रैल माह में जारंगडीह स्थित वेल बाबा मंदिर में होसिर के एक युवक के साथ विवाह हुआ था। विवाह में स्थानीय आधा दर्जन सीसीएल कर्मी सहित कथारा मोड़ के व्यवसायियों सहित दर्जनों गणमान्य जनों ने सहयोग देकर उसका विवाह कार्य संपन्न कराया था।
मृतका का पिता अशोक रवानी निजी वाहन में खलासी का काम करता है, जबकि उसका चाचा दिलीप रवानी बोलेरो वाहन चलाता है। सूत्र मृत्यु के कारणों का खुलासा करने में असमर्थता व्यक्त करते हुए बताते हैं कि हाल के दिनों में मृतका काफी परेशान रहती थी।
बताया जाता है कि उसका पति हैदराबाद में किसी निजी कंपनी में कार्यरत है, जिससे बीते 19 सितंबर की संध्या फोन पर गरमा गर्म बात हुई थी।पुलिस मामले की जांच में लगी है।
81 total views, 1 views today