नवनिर्वाचित पदाधिकारी व्यवसायियों के हित में करें काम-रविंद्र
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। युवा व्यवसायी संघ फुसरो के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने 29 फरवरी को गिरिडीह के पूर्व सांसद के आवासीय कार्यालय पहुंचकर भेंट की। पूर्व सांसद द्वारा पदाधिकारियों को क्षेत्र के व्यापारियों के हित में काम करने की नसीहत दी गयी।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार स्थित 16वीं लोकसभा सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने आवासीय कार्यालय मे युवा व्यवसायी संघ फुसरो के चुनाव में अघ्यक्ष वैभव चौरसिया, सचिव बैजू मालाकार व कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार के जीत हासिल करने पर अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया।
पूर्व सांसद पांडेय ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो से व्यवसायी के हित में काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इनका कार्यकाल दो वर्ष का है। छूटे व्यवसाई को संघ से जोड़े। कहा कि फुसरो मे व्यवसाय को बढाने का प्रयास करे।
इस अवसर पर भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, मजदूर नेता दिनेश पांडेय व ललन सिंह “अकेला”, भाजपा फुसरो मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, महामंत्री टुनटुन तिवारी व रमेश स्वर्णकार, रोहित मित्तल, सत्यनारायण सिंह, नवल किशोर सिंह, जितेंद्र सिंह, भरत वर्मा, अशोक मिश्रा, श्रीकांत यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
140 total views, 1 views today