नवनिर्वाचित पंसस और मुखिया ने निकाली विजय जुलूस

आभार प्रगट करते हुए कहा मतदाताओं के उम्मीद पर खरा उतरूंगी

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के बैदकारो पूर्वी पंचायत की नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य गिरिजा देवी और मुखिया सीमा महतो ने 24 मई को अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाला। इस अवसर पर उन्होंने पंचायत के सभी मतदाताओं को धन्यवाद एवं आभार प्रगट किया।

इस अवसर पर दोनों नवनिर्वाचित प्रमुखो ने कहा कि मतदाता जिस उम्मीद के साथ मुझे अपना बहुमूल्य मत देकर जिताया, उसपर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करूँगी। पंचायत समिति सदस्य के रूप में लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाने वाली निवर्तमान प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी ने कहा कि वह शुरू से ही लोगों के विश्वास पर खरा उतरने तथा सबका विकास बिना भेदभाव के करने का प्रयास करती रही है।

आने वाले दिनों में भी उनका प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लोगों ने जात-पात और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर उनको आशीर्वाद दिया है। लोगो का विश्वास और बढे इसको वह कार्य से साबित करने का प्रयास करते रहेंगे।

ज्ञात हो कि, गिरजा देवी 231 वोटों से जीती। भाजपा बोकारो जिला महिला मोर्चा के अध्यक्ष गिरजा देवी ने पंचायत समिति सदस्य के पद पर तीसरी बार जीत दर्ज की।

फुसरो नगर मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, नगर महामंत्री दिनेश कुमार सिंह और नगर महामंत्री टुनटुन तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी शंकर सिन्हा, वरीय नेता रोहित मित्तल व शंकर गोयल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वैभव चौरसिया, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार ने उन्हें जीत की बधाई दिया। इस अवसर पर फुसरो मे एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

तीसरी बार बैदकारो पूर्वी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद से जीत दर्ज करने पर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिरजा देवी को बधाई दिया।

बधाई देने वालो में भाजपा (BJP) जिलाध्यक्ष भरत यादव, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, फुसरो नगर मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, सुरेश दुबे, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सुमित सिंह, मृत्युंजय पांडेय, रमेश स्वर्णकार, वार्ड पार्षद दिनेश रवि, भरत वर्मा, जितेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, राधा देवी, सरोजनी दुबे, वीरेंद्र ठाकुर, महेंद्र सिंह, वीणा देवी, दीपक गिरी आदि शामिल है।

 241 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *