इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी के नवनिर्वाचित प्रबंध समिति सदस्यों ने ली शपथ

प्रबंध समिति की पहली बैठक में कार्यकारिणी समिति सदस्यों का चयन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में 24 जुलाई को बोकारो जिला उपायुक्त के समक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी बोकारो इकाई के नव निर्वाचित प्रबंध समिति सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण किया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण के बाद सोसाईटी के प्रबंध समिति की बैठक की गयी, जिसमें कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। सर्व सहमति से उपायुक्त को अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त को उपाध्यक्ष, वासुदेव मिश्रा को सभापति, अली इमाम अंसारी को उप सभापति, सुरेश कुमार बुधिया को कोषाध्यक्ष एवं एस एन राय को सचिव बनाया गया।

उक्त बैठक में सरकार की ओर से नामित विभागीय सदस्यों का निर्धारण किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक बोकारो, सीआइएसएफ कमांडेन्ट, अनुमंडल पदाधिकारी चास, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, आदि। जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शामिल हैं। वहीं, आमंत्रित सदस्यों में जेनरल मैनेजर ईडी (पीएण्डए) बीएसएल, जेनरल मैनेजर ओएनजीसी एवं जेनरल मैनेजर सीसीएल शामिल हैं।

आयोजित बैठक में सदस्य वृद्धि पर विचार-विमर्श किया गया। बताया गया कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी जिला शाखा बोकारो के वर्तमान में 457 सदस्य है, जिसमें अधिकांश सदस्य मृत अथवा शिफ्टेड हो गये है। जिला शाखा को पुर्नगठित एवं क्रियाशील बनाने हेतु, समिति में सक्रिय नये सदस्य को जोड़ने की आवश्यकता है।

इसके लिए आगामी माह में वृहद स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सदस्यता वृद्धि अभियान के क्रियान्वयन हेतु एक कोर टीम का गठन किया गया।

जिसमें अपर समाहर्ता को अध्यक्ष, जिला सहकारिता पदाधिकारी को सचिव, कार्यकारिणी सदस्य आर.के. दत्ता, ओ.पी. अग्रवाल, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, राणा रमेश कुमार सिंह चास एवं जितेन्द्र सिंह देव चुना गया।

 121 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *