नवनिर्मित तालाब घाट व् संपर्क पथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। सीसीएल कथारा क्षेत्र के के असैनिक विभाग की लापरवाही के कारण गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में हजारी पंचायत में खुदगड्डा स्थित सीएसआर मद से नवनिर्मित तालाब घाट एवं संपर्क पथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। जिससे यहां कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार उक्त स्थल पर नवनिर्मित तालाब, घाट एवं संपर्क पथ का निर्माण सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत बनाया गया है। इसके निर्माण के डेढ़ महीने बाद ही तलाब के ऊपर बनने वाली संपर्क पथ की स्थिति जर्जर हो गई। कलभर्ट पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। बताया जाता है कि यहां नहाने के लिए जो घाट बनाई गई उसकी दीवारें भी जगह-जगह दरार पड़ गई, जो कभी भी गिर सकती है और बड़ा हादसा होने की संभावना है।
इस संबंध में समाज सेवी आशीष शर्मा ने बताया कि करीब 19 लाख रुपए की लागत से तालाब, घाट एवं तलाब के ऊपर संपर्क पथ को बनाया गया था। जब इसका निर्माण हो रहा था, उस समय संवेदक को इसकी गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए कहा गया था। संवेदक ने किसी की नहीं सुनी और दोयम दर्जे का काम करके निकल गया। इससे रहिवासियों में भी रोष व्याप्त हैं। बताया जाता है कि ग्रामीणों द्वारा इस घटिया निर्माण कार्य के लिए सीसीएल कथारा क्षेत्र के संबंधित पदाधिकारियों को बीते 11 मई को पत्र लिखकर अवगत भी कराया गया था। आश्चर्य कि अभी तक आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। यहां तक की इस नवनिर्मित तलाब का अभी तक उद्घाटन भी नहीं हुआ है।
इस संबंध में संवेदक सुचित सिंह से दूरभाष के माध्यम से बात करने पर बताया कि अभी वह कोरोना रोग से पीड़ित है और घर पर क्वारंटाइन है। ठीक होने पर बात करेंगे।

 352 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *