अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार के नवनियुक्त पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने 28 फरवरी को सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज से भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह को दो दिन पहले नीतीश कुमार की कैबिनेट में पहली बार मंत्री पद मिला है। मंत्री सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा हरिहरनाथ की विधिवत पूजा और दुग्धाभिषेक किया।इस अवसर पर उन्होंने बाबा हरिहरनाथ से सोनपुर के सर्वांगीण विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। पर्यटन मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद सोनपुर एवं बाबा हरिहरनाथ मंदिर की उनकी पहली यात्रा रही।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सिंह ने कहा कि यह बाबा का विभाग है। इस विभाग का मंत्री बनने के बाद वे यहां आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने प्रार्थना की कि बाबा उन्हें हरिहरनाथ क्षेत्र के साथ-साथ पूरे बिहार के विकास की शक्ति प्रदान करें। उक्त अवसर पर बाबा हरिहर नाथ मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। मंत्री ने मंदिर का निरीक्षण किया और कमेटी सदस्यों के साथ मंदिर के भव्य निर्माण पर चर्चा की। ज्ञात हो कि सोनपुर का प्रसिद्ध हरिहर नाथ मंदिर क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है।
पर्यटन मंत्री राजू का हरिहरनाथ मंदिर न्यास ने किया सम्मानित
बाबा हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचने पर पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह को हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।सबसे पहले मंत्री सिंह को बाबा हरिहरनाथ के गर्भ गृह में मंदिर के मुख्य अर्चक सुशील चंद्र शास्त्री ने विधि विधान के साथ पूजा कराया।इस मौके पर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष प्रमोद मुकेश एवं उपाध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट ने उन्हें बाबा हरिहरनाथ का मोमेंटो भेंट किया और अंग -वस्त्र से सम्मानित किया। इसके बाद नगर भाजपा अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बब्लु द्वारा अंग -वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके मंदिर न्यास समिति उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह सम्राट, सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, प्रदेश भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रभारी अभय कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, न्यास समिति के कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह, सह कोषाध्यक्ष मिथलेश कुमार सिन्हा, प्रदेश भाजपा के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक सुनील कुमार सिंह, मिथलेश कुमार सिंह, नंदेश कुमार सिंह उर्फ पप्लूजी, ज्ञानेंन्द्र कुमार सिंह टुनटुन, नकुल कुमार सिंह, सुनील दुबे, युवा नेता विक्रम कुमार, गौतम कुमार सिंह, राजु कुमार, आलोक कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्त्तागण उपस्थित थे।
78 total views, 78 views today