बच्चा को बाल कल्याण समिति बोकारो ने संरक्षण में लिया
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो के राजेंद्र नगर काली मंदिर बारी कॉपरेटिव कॉलोनी के झाड़ी से 21 जुलाई को नवजात शिशु बरामद किया गया। मिले नवजात शिशु को बाल कल्याण समिति बोकारो ने संरक्षण में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार एक दिन के नवजात शिशु को सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया गया है, जहां उसका समुचित इलाज चल रहा है।
बाल कल्याण समिति बोकारो के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि नवजात शिशु को समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिशु के स्वस्थ होते ही उसे विशेष ग्रहण दत्तक संस्था को सौंप दिया जाएगा। वही से शिशु को गोद लेने की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाएगा।
बताया जाता है कि बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारियों ने सदर अस्पताल जाकर शिशु का अवलोकन करने के बाद चिकित्सक से बात कर समुचित इलाज की बात कही। मौके पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी, प्रीति प्रसाद, मो. रजी अहमद, रेणु रंजन, जिला बल संरक्षण पदाधिकारी अनीता झा, अनीता कुमारी आदि उपस्थित थे।
104 total views, 1 views today