आईबीएम कॉलोनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नव वर्ष

मोहल्लेवासी महिला, पुरुष, बच्चे, बच्चियों ने गीतों की धुन पर जमकर लगाए ठुमके

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। नव वर्ष के उपलक्ष में एक और जहां संपूर्ण विश्व के अमन पसंद रहिवासी एक दूसरे से मिलकर नव वर्ष की खुशियां बांट रहे थे, वही बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र का एक ऐसा मोहल्ला में अलग तरह का ही नजारा दिखा। रहिवासी एक दूसरे से मिलकर केवल नववर्ष की बधाई ही नहीं दे रहे थे, बल्कि सुधबुध खोकर रंगारंग कार्यक्रम में परिवार जनों के साथ जमकर ठुमके लगा रहे थे। यहां ऐसा नजारा दिखा जैसे सारी खुशियां सिमट कर एक जगह गोलबंद हो गया है।

जानकारी के अनुसार नव वर्ष के अवसर पर बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के कथारा-झिरकी मार्ग पर स्थित आईबीएम कॉलोनी में मोहल्ले वाले आपस में सहयोग कर जमकर नववर्ष की खुशियां बांटी। जहां एक ओर पिकनिक जैसा नजारा दिखा वहीं दूसरी ओर रंगारंग कार्यक्रम में यहां के तमाम महिला पुरुष व बच्चे सरोवर दिखे।

एक दूसरे से आशीर्वाद लेकर खुशियां बांटते दिखे और पश्चात्य गीतो, देशी फिल्मी गीतो, भोजपुरी, नागपुरी, खोरठा आदि लोक गीतों के धुन पर जमकर ठुमका लगाते देखे गए। कॉलोनी वासियों ने इस अवसर पर दिन दुनिया से बेखबर होकर जमकर मनोरंजन किया।
आईबीएम कॉलोनी वासी पवन कुमार सिंह के अनुसार इस कॉलोनी में देश के सभी राज्यों के रहिवासी रहते हैं।

इसलिए यह माना जाता है कि इस कॉलोनी में पुरा भारत बसता है। सिंह ने बताया कि यहां बीते 25 वर्षों से लगातार नव वर्ष के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इस दिन सभी गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे के गले मिलते हैं और विभिन्न गानों पर एक दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं।

इस अवसर पर स्थानीय रहिवासी हेमंत कुमार, राकेश कुमार, देवाशीष आस,vआदर्श झा, अमित कुमार, मंटू यादव, अनिल कुमार, सुनील कुमार, दीपक कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, व्योवृद्ध महिला संध्या देवी, वार्ड सदस्या रीता देवी, शीला देवी, बबिता देवी, मीना देवी सहित दर्जनों मोहल्लेवासी मौजूद थे।

 126 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *