जीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दी बधाई और शुभकामना
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित सीसीएल ढ़ोरी महाप्रबंधक कार्यालय में 2 जनवरी को नववर्ष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जीएम एम के अग्रवाल ने कहा कि नए साल का अवसर नए जोश, नई उमंग और नया उत्साह का अवसर होने के साथ ही सकारात्मकता के साथ नए संकल्प लेने का भी है। उन्होंने पूर्ण निष्ठा, लगन और तत्परता से अपने उत्तरदायित्वों को निभाकर सुरक्षित ढंग से कंपनी हित मे काम करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार ने कहा कि नया साल केवल एक नई शुरुआत ही नहीं बल्कि यह हमें निरंतर आगे बढ़ने और नीत नया सीखने के लिए भी प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष से सीख लेकर एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ना है।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयशंकर प्रसाद, एसओ सेफ्टी गोपाल सिंह मीणा, एसओ सिविल उज्जवल कुमार सिंह, एसओ एक्स यू के पासवान, एएफएम राजीव कुमार, एसओ योजना एवं परियोजना आशीष अंचल, गुणवत्ता प्रबंधक बीबी सिंह, सहायक कार्मिक प्रबंधक शालिनी यादव, आनन्द वर्मा, उमा शंकर, अरुण कुमार, निर्मल नायक सहित काफी संख्या में कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
176 total views, 1 views today