पुलिस अधीक्षक के दावो को विधायक ने किया खारीज
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में बीते 29 मई की रात्रि विभुतिपर के विधायक अजय कुमार पर हमला मामले में 31 मई को तब नया मोड़ आ गया जब जिला पुलिस अधीक्षक ने घटना को दोनों तरफ से हुई मारपीट करार दे दिया। पुलिस अधीक्षक के दावो को विधायक ने सिरे से खारीज कर दिया।
इस संबंध में 31 मई की संध्या विधायक सिंह ने मीडिया को बताया कि जब वे 29 को रात्रि में सीपीआईएम जिला कार्यालय समस्तीपुर में थे। उस समय अपराधियों ने उनकी हत्या के नियत से जिला कार्यालय पर हमला किया। इस संबंध में एसपी समस्तीपुर का इस घटना पर प्रेस बयान आया जो मूल घटना से पड़े है। क्योंकि अभी तक किसी बड़े पदाधिकारी द्वारा न ही पर्यवेक्षण किया गया, न ही स्थल निरीक्षण और न ही तकनीकी जांच किया गया। उन्होंने कहा कि मैं किसी अपराधी को छोड़ने को नहीं कहा। मैं वीडियो फुटेज में जो भी है उसे गिरफ्तार करने का अनुरोध किया हूं। क्योंकि वीडियो फुटेज सबसे मजबूत साक्ष्य है।
दुसरी ओर शहर के मालगोदाम स्थित माकपा कार्यालय में 29 मई की देर रात विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार पर हमले के प्रयास मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में तीन नामजदों में से पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य आरोपित की पहचान नहीं होने पर उसे पुलिस ने निजी मुचलके पर छोड़ दिया। पुलिस के अनुसार तीसरे आरोपित को विधायक ने भूलवश नाम देने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कबीर आश्रम निवासी लालबाबू राय के पुत्र राहुल कुमार उर्फ चुसनी और शेखटोली के मुनाजिर के रूप में हुई है।
ज्ञात हो कि दोनों पक्षों ने बीते 30 मई को नगर थाना में आवेदन देकर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एक पक्ष से विधायक अजय कुमार ने पकड़े गए दो आरोपितों के अलावे मुफस्सिल थाना के हद में जितवारपुर गांव के सोनेलाल ढाला निवासी राहुल कुमार समेत 15-20 अज्ञात को आरोपित किया गया। विधायक की निशानदेही पर पुलिस ने शेखटोली के राहुल कुमार को भी हिरासत में लिया गया था। पहचान नहीं होने पर पुलिस ने बंधपत्र पर उसे मुक्त कर दिया। बाद में विधायक अजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक के दूरभाष पर बताया कि गलती से जितवारपुर के राहुल कुमार का नाम आवेदन में दे दिया गया। उसे गिरफ्तार नहीं किया जाए। वहीं दूसरे पक्ष के कबीर आश्रम निवासी संजय कुमार प्रसाद की पत्नी सोनी देवी ने नगर थाना में एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें विधायक अजय कुमार के अंगरक्षक अनिल कुमार, वाहन चालक समेत 20-25 अज्ञात समर्थकों को आरोपित किया गया है। नगर थाना के अवर निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं शेखटोली के राहुल कुमार को बंधपत्र पर मुक्त कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपितों को 31 मई को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। बता दें कि बीते 29 मई की देर रात मालगोदाम स्थित माकपा कार्यालय में हमला कर विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार के अंगरक्षक अनिल कुमार को जख्मी कर दिया गया था। वहीं एक निजी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
392 total views, 1 views today