प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में बड़ाजामदा के पांड्राशाली बस्ती का ट्रांस्फार्मर खराब होने से परेशान ग्रामीणों को सांसद गीता कोडा़ ने तत्काल ट्रांस्फार्मर उपलब्ध करा परेशानी से मुक्त कराया। इस कार्य के लिये ग्रामीणों ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि बीते 3 मई को पंड्राशाली गांव का ट्रांसफार्मर (Transformer) अचानक जल गया। इसके बाद ग्रामीण गर्मी से परेशान होने लगे। इसी बीच गांव के सामाजिक कार्यकर्ता तारिणी आपट एवं मुखिया पद के प्रत्याशी कुनी कुई द्वारा इसकी जानकारी सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु को देकर तत्काल इस समस्या का समाधान का आग्रह किया गया।
इसके बाद सांसद गीता कोडा़ ने 24 घंटे के अंदर 4 मई को नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा रहिवासियों को भारी राहत दी। इसके लिए तारिणी आपट ने सांसद व विधायक के प्रति आभार जताया है।
261 total views, 1 views today