मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर शहर (Samastipur city) के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में 14 फरवरी की दोपहर लगभग एक बजे न्यू टेक्नो मिशन स्कूल बहादुरपुर शाखा (Tekno mission school bahadurpur branch) का भव्य शुभारंभ किया गया। इससे इस कार्यक्रम में चार चांद लग गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ हरि नारायण चौधरी (Harinarayan Chaudhary) सदस्य बिहार विधान परिषद, मोहम्मद अख्तरुल इस्लाम शाहीन विधायक समस्तीपुर, प्रेमलता अध्यक्ष जिला परिषद, तारकेश्वर नाथ गुप्ता अध्यक्ष नगर परिषद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।गणमान्य लोगों में प्रोफेसर दुर्गेश राय, डॉ तरुण कुमार जिला परिषद उपाध्यक्ष, अनिल कुमार सिंह नगर परिषद उपाध्यक्ष, सारिक रहमान बॉबी, अनुपम कुमार सिंह हीरा, पीसी पटसा स्कूल के निदेशक राम किशोर राय ,पीसी शकरपुरा स्कूल के निदेशक संजय कुमार मिश्रा, गुरुकुल ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक सौरभ चौधरी, सिटी सेंटर के निदेशक संजीव पांडेय, माउंट कार्मेल के निदेशक रवि रंजन सिंह, राज पब्लिक स्कूल के निदेशक सूरज मंडल के अलावे जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनंत कुमार राय, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव रामदयाल चौधरी, प्रोफ़ेसर सैयद मोहम्मद इमाम रिजवी, शहर के मशहूर व्यवसायी योगेंद्र चौधरी, अरुण चौधरी, बेबी चांदना, सीए जहांगीर आलम, सीए गिरधारी अग्रवाल, डॉ मीना प्रसाद, डॉ शिवेंदु मुखर्जी,प्रदीप खेमका इत्यादि गणमान्यों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। विद्यालय के निदेशक प्रोफ़ेसर मुकुंद कुमार के द्वारा इस अवसर पर छात्राओं के लिए नि:शुल्क नामांकन की घोषणा की गई जो सरस्वती पूजा तक जारी रहेगा। छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुति कार्यक्रम की विशेषता रही।
1,140 total views, 2 views today