पारदर्शी तरीके से करना होगा कार्यो का क्रियान्वयन-चांडक
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो प्रखंड (Bermo Block) के 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक को बनाए जाने पर न्यू स्टार के क्लब (New Star’s Club) के पदाधिकारियों ने 14 जनवरी को उनका भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर नव मनोनीत उपाध्यक्ष चांडक ने कहा कि विकास योजनाओं को पारदर्शी पूर्ण तरीके से क्रियान्वयन करना होगा। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए वे एक कड़ी का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रखंड में विकास योजनाओं पर नजर रखेंगे। स्वागत करने वालो में विजय सिंह, नागेंद्र सिंह, शिव कुमार सिन्हा, मनोज शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, रवि छावड़ा, घनश्याम प्रसाद, परिमल मजूमदार, मनोज गुप्ता, शंभू यादव आदि शामिल थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार मारवाड़ी भाया के सक्रिय सदस्य कृष्ण कुमार चांडक को बेरमो प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम (Program) क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष पद पर झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के द्वारा मनोनीत करने पर मारवाड़ी भाया के द्वारा चांडक के आवासीय कार्यालय में जाकर उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया। भाया के अध्यक्ष छीतरमल अग्रवाल सहित सभी सदस्यों ने चांडक की बधाई दी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष चांडक ने कहा कि मैं दिल से बेरमो विधायक को धन्यवाद देना चाहता हूं, कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया। मेरा प्रयास होगा कि बेरमो विधायक के माध्यम से जनहित के कार्यो को गति प्रदान की जाएगी।
कुमार जयमंगल जी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। झारखंड सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विकास के कार्यों को जनता तक पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर राजेश राठी, छीतरमल बंसल, सुनील अग्रवाल, कृष्णा राइका, पवन अग्रवाल, लालचंद अग्रवाल, चिरंजीवी अग्रवाल, हरिकिशन अग्रवाल, जगदीश मुरारका, गिरिराज राठी, अमर चांडक, सुरेंद्र गोयल, रविन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।
298 total views, 1 views today