एन. के. सिंह/फुसरो/(बोकारो)। बोकारो जिला के हद में अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो के प्रांगण में 3 अप्रैल को नए सत्र का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सुबह नौ बजे विद्यालय के मुख्य द्वार पर विद्यालय के भैया बहनों का तिलक और फूलों के साथ स्वागत किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना, हनुमान चालीसा, सामूहिक सुंदरकांड का पाठ एवं हवन के साथ नए सत्र 2025-26 का शुभारंभ किया गया। हवन एवं पूजन कार्यक्रम में यजमान के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा शामिल थे। पूजन एवं हवन का कार्य विद्यालय के आचार्य दिवाकर पांडेय द्वारा संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य नवल किशोर सिंह, साधन चंद्रधर, राकेश कुमार सिंह, दिवाकर पांडेय, रवि कुमार सोनी, किशोर कुमार, रवि कुमार मोदी, उमाशंकर, दीदी रंजू झा, निभा सिन्हा, भगवंती नोनिया, श्रेया बरनवाल, मिशा कुमारी, अणिमा कुमारी, मुस्कान कुमारी, पायल कुमारी, पूजा कुमारी, श्वेता शर्मा, अपर्णा कुमारी, विद्यालय के कर्मचारी, भैया -बहन एवं अन्य दर्जनों अभिभावक गण उपस्थित थे।
56 total views, 4 views today