प्रहरी संवाददाता/बोकारो। युवा भारत के तत्वधान में बोकारो जिला के हद में चास प्रखंड के ऊसरडीह, बिजौलिया में 4 मार्च को नया सवेरा मुफ़्त शिक्षा केंद्र का उद्घाटन किया गया। अध्यक्षता भूतनाथ राय तथा संचालन देवाशीष राय ने किया।
नया सवेरा मुफ़्त शिक्षा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना एवं सामाजिक गीतों से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह नया सवेरा के संस्थापक उमेश कुमार तुरी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों की लचर स्थिति के कारण ही मुफ्त शिक्षा केंद्र की आज गांव गांव में जरूरत है, ताकि जरूरतमंद परिवारों के बच्चो को बेहतर शिक्षा मिल सके। विशिष्ट अतिथि जनार्दन महतो ने कहा कि आज जहां सभी अपने स्वार्थ के बारे में सोचते है, वही इन नौजवानों के विचारों को साधुवाद देना चाहिए। जिन्होंने ऐसे केंद्रों द्वारा शिक्षा के अलख जगा रहे हैं।
इस अवसर पर प्रदेश समिति सदस्य अमृत बाउरी ने कहा कि शिक्षा ही ऐसा साधन हैं जिसमें बदलाव लाया जा सकता हैं। मौके पर पंचायत समिति सदस्य गौरीनाथ रजवार, बसंती देवी, राधु राय, अजय कुमार महतो, कुमारी मधुमिता, उषा देवी, चरकू राय, समोला देवी आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर उपस्थित बच्चो के बीच कॉपी और कलम का वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से रितेश कुमार, नैंसी दादेल, किरण शर्मा, मंसूर राय, गोवर्धन राय, छोटेलाल राय, झगड़ू राय, गुलनाज बानो, मधु देवी, मनोज कुमार रजक, रूपा देवी आदि उपस्थित थे।
62 total views, 62 views today