एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन माधुरी मटकके ने बीते 21 मई की संध्या अपना पदभार ग्रहण किया। वे इससे पूर्व एसईसीएल विलासपुर में सेवारत थी। पदोन्नति के बाद उन्हें सीसीएल स्थानांतरित किया गया है।
जानकारी के अनुसार वरीय प्रबंधक कार्मिक माधुरी मटकके ने कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान कार्मिक प्रबंधक रामानुज प्रसाद ने नये विभागाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मौके पर विभागाध्यक्ष पर्यावरण श्याम सुंदर पाल, सहायक प्रबंधक कार्मिक सूर्य प्रताप सिंह, कार्यालय कर्मी परमानंद भट्टाचार्य, अनमोल मूर्मू, सबा मखदूम, विक्रम कुमार, हरी मुंडा, अमित टोप्पो, शैलेश प्रसाद, प्रत्यूष दास, जितेंद्र सिंह, सुनील मेहरा, रूमकी मित्रा, रंजना कुमारी, प्रदीप कुमार यादव, फैयाज खान आदि उपस्थित थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार 22 मई को हिन्द मजदूर किसान यूनियन नेताओं ने महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर नये एसओपी माधुरी मटकके को फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। एसओपी को सम्मानित करनेवालो में हिमकियू कथारा क्षेत्रीय सचिव मो. शमशुल हक, जारंगडीह शाखा सचिव मो. सज्जाद, महाप्रबंधक कार्यालय सचिव मुमताज कुमारी, सबा मखदुम, मदन लाल घासी, अमित टोप्पो, विक्रम कुमार, लखबरी बाई, पार्वती देवी, तुलिया देवी, सुमन देवी, संतरा बाई आदि शामिल थे।
47 total views, 47 views today