कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन में नये प्रधानाचार्य ने दिया योगदान

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी में 10 फरवरी को प्रधानाचार्य के रूप में रणसुमन सिंह ने पदभार ग्रहण किया।

मौके पर विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय, प्रभारी कुमार गौरव सहित अन्य शिक्षकों ने नये प्रधानाचार्य का स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि, प्रधानाचार्य रणसुमन सिंह इससे पूर्व बोकारो के सेक्टर थर्ड सी स्थित 10+2 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत थे।

मौके पर नये प्रधानाचार्य सिंह ने कहा कि विद्यालय के शैक्षिक उन्नयन एवं विद्यालय विकास के लिए वे सदैव प्रयत्नशील रहेंगे। कहा कि प्रांत एवं विद्यालय ने जिस भरोसे और विश्वास के साथ पदभार दिया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और विद्यालय के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। मौके पर विद्यालय के प्रभारी कुमार गौरव ने कहा कि प्रधानाचार्य कुशल प्रशासक एवं अनुशासन प्रेमी है। इनके नेतृत्व में विद्यालय उतरोत्तर प्रगति करेगा।

 150 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *