प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में बड़ाजामदा थाना के नये थाना प्रभारी विकास कुमार ने बीते दिनों यहां योगदान दिया।
इस अवसर पर नये थाना प्रभारी ने एक भेंट में बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता आगामी लोक सभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र की आम, सभ्य एवं शांतिप्रिय जनता के विश्वास पर खरा उतरना, उनकी समस्याओं का समाधान तथा छोटे-बडे़ अपराधों पर नियंत्रण उनकी प्रमुखता में रहेगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सक्रिय शराब माफिया पर भी उनकी पैनी नजर रहेगी। क्योंकि कोई भी अपराध नशा के कारण हीं होता है। विकास इससे पहले पूर्वी जिला मुख्यालय जमशेदपुर के कई थानों में एसआई के पद पर रह चुके हैं। उन्हें पहली बार बड़ाजामदा का थाना प्रभारी बनाया गया है।
162 total views, 1 views today