जनजागृति सभाओं के जरिये जन -जन को करेंगे जागरूक
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। रविवार को हक की लड़ाई में उतरे धारावी के आंदोलनकारियों ने क्षेत्र के अलग -अलग करीब आधा दर्जन नगर और हिस्सों में जनजागृति सभा का महा आयोजन किया। जनजागृति सभाओं में प्रमुख वक्ताओं में शिवसेना के पूर्व विधायक बाबुराव माने, कामरेड नसीरूल हक सीपीआई, संदीप कटके आप नेता, उल्लेश गजाकोष एनसीपी (श.प.) सतीश कटके शिवसेना, हालिमा अंसारी एनसीपी (श.प.) आदि ने “अडानी हटाओ, धारावी बचाव के प्रमुख आंदोलनकारी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार 22 दिसम्बर 2024 की सुबह से शुरू हुई जनजागृति सभा एक के बाद एक लगातार शाम तक चलता ही रहा। इनमे पहली सभा धारावी के अन्ना नगर स्थित मंजूवाड़ी में धारावी बचाव की ओर से जनजागृति सभा हुई।
उसके बाद 1 बजे दिन में धारावी बस डिपो के सामने राजीव गांधी नगर में तीन जगहों पर जनजागृति सभा हुई, जिस में प्रमुख वक्ताओं थे शिव ना नेता बाबुराव माने पूर्व विधायक, कामरेड नसीरूल हक सीपीआई, संदीप कटके आप नेता, उल्लेश गजाकोष एनसीपी (श.प.) सतीश कटके शिवसेना, हालिमा अंसारी एनसीपी (श.प.) के नेताओं ने ” अदानी हटाओ, धारावी बचाव ” के नारों के साथ आगे बढ़ते रहे।
जनजागृति सभा में वक्ताओं ने अपने -अपने विचार रखते हुए कहा कि हम लोग चाहते हैं की सभी धारावीकर को मकान के बदले 500 चौरस फिट का मकान और दुकान के बदले धारावी में ही दुकान मिलना चाहिए।
इसके आलावा कट ऑफ डेट रद्द होना चाहिए और सर्वे का ही डेट को ही कट ऑफ डेट माना जाना चाहिए। इसके अलावा सभी घर को पात्र किया जाना चाहिए, धारावी का मास्टर प्लान जल्द जाहिर करना चाहिए। इसके बाद ही सर्वे होना चाहिए परंतु ऐसा नहीं किया जा रहा है, इसका GR निकाला जाना चाहिए।
आंदोलनकारियों के अनुसार अडानी द्वारा 1500 एकड़ जमीन मुलुंड और मानखुर्द की डंपिंग ग्राउंड, काजूमार्ग, वडाला और भांडूप के मीठीग़र की जमीन और अन्य जगहों की भी जमीन लिया गया है। जहां धारावी रहवासियों को अपात्र कर बसने की योजना है।
सभा में शामिल लोगों ने धाराविकारों से पूछा की आप लोग मुलुंड मानखुर्द, काजूमार्ग, वडाला या भांडूप जाएंगे, लोगों ने न बोल कर वहां जाने से इंकार किया। इसी मुद्दे को लेकर शाम 5 बजे भी सुमित्रा होटल मुकुंद नगर, पारसी चाल, कला किला वगैरह में जनजागृति सभा किया जाएगा।
Tegs: #New-plan-of-dharavi-agitators
154 total views, 1 views today