एस. पी. सक्सेना/बोकारो। श्रमिक संगठन जनता मजदूर संघ की एक बैठक 8 अगस्त की देर संध्या बोकारो जिला के हद में कथारा ऑफीसर्स कॉलोनी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया। अध्यक्षता महाप्रबंधक कार्यालय शाखा अध्यक्ष रीतलाल महतो तथा संचालन शाखा सचिव दीपक रंजन ने की।
आयोजित बैठक में दो नए कामगारों महाप्रबंधक कार्यालय वित्त विभाग के अमित कुमार सिंह तथा संजीव कुमार हरि को संघ से जुड़ने पर हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों सदस्यों की उपस्थित जमसं पदाधिकारियों ने पुष्प देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि यूनियन के क्षेत्रीय सचिव कमोद प्रसाद ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया।
बैठक में जीएम कार्यालय शाखा सचिव दीपक रंजन ने कहा कि संगठन में एकता सर्वोपरि है। एकता को बनाकर साथ चलने में बड़ी से बड़ी बाधा को सुगमतापूर्वक दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज यह जरूरी हो गया है कि यूनियन मजदूरों की हर एक जरूरत को विशेष प्राथमिकता दे।
यदि ऐसा नहीं होता है तो वैसे संगठन में मजदूर साथी घुटन महसूस करते हैं। जिससे संगठन टूट के कगार पर पहुंच जाता है। उन्होंने कहा कि जमसं काफी सशक्त और मजदूर साथियों की सोंच पर खरा उतरने वाला संगठन साबित हुआ है।
इस अवसर पर यूनियन के जारंगडीह शाखा अध्यक्ष अरविंद ओझा सहित कन्हाई राम, रामेश्वर चौधरी, गणेश कुमार, बसंत कुमार उर्फ गुड्डू, हजरत अंसारी, धनेश्वर यादव के अलावा दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।
160 total views, 1 views today