प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीरामचरित मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर 31 जनवरी को मानस स्थल पर बैठक आयोजित किया गया। ग्रामीणों की बैठक आचार्य गौरबाबा की अध्यक्षता एवं बुजुर्ग मोहनराम शर्मा के पर्यवेक्षण में आयोजित की गई।
बैठक में सर्वप्रथम पूर्व कमिटी के अध्यक्ष सत्यजीत कुमार मिश्रा द्वारा स्वेच्छा से त्याग दिए जाने पर पूरी कमिटी भंग हो गई। इसके बाद नई कमिटी का गठन किया गया। इस संबंध में पूर्व अध्यक्ष मिश्रा ने बताया कि बीते कोरोना काल में वे निरंतर तीन वर्षों तक अपने पद का निर्वहन बखूबी किया। अपरिहार्य कारणों से वे आज उक्त पद त्याग दिए।
बैठक में गठित नई कमिटी में अध्यक्ष श्यामलाल सिंह उर्फ शंकर, उपाध्यक्ष पद पर पवन नायक, भोला राज, रॉकी कमार, उत्तम कपरदार, सचिव कन्हाई नायक, उप सचिव हिटलर रविदास, मिथिलेश सिंह, बरूण मिश्रा, बैजनाथ रविदास, कोषाध्यक राजू नायक, उप कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह, अंगद रजवार, चंदन रविदास, जैकी रजवार आदि सहित संरक्षक के रूप में धर्मेंद्र कपदार, समाजसेवी गौरीनाथ कपरदार, रामबिलास रजवार, सत्यजीत मिश्रा आदि चुने गये।
मौके पर संजय विश्वकर्मा, भगवानदास नायक, राम कपरदार, काशी रविदास, तेजू महली, पवन विश्वकर्मा, बली सिंह, महादेव कमार, कौलेश्वर, नरेश कमार, निताई रजवार, सूरजदेव स्वर्णकार, बद्री पांडेय, मोहन सिंह, अनिल नायक, प्रदीप, राजन कमार, पिंटू कमार, जीतन, सहदेव कमार, प्रकाश रविदास, राजकुमार करमाली, पवन सिंह, सागर क़मार, नरेश ठाकुर, रामेश्वर मंडल व् दर्जनों ग्रामीण रहिवासी बैठक में उपस्थित थे।
259 total views, 1 views today