दो गुटों की झड़प, 7 पर मामला दर्ज
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। मानखुर्द के न्यू महाडा कालोनी (New Mahada Colony) में रविवार रात दो गुटों के बीच हुए झड़प में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के वाहनों को नुकसान पहुंचा है। झपड़ के बाद करीब 40-45 युवकों की भीड़ ने इलाके में खड़ी 20-25 गाड़ियों पर लकड़ी के बांस, तलवार और एलुमिनियम की छड़ों से हमला कर नुकसान पहुंचाया।
इससे इलाके में दहशत का माहोल बन गया। इस वारदात के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों के विरुद्ध दंगे और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने दोनों गुटों के सात लोगों को गिरफ्तार किया है ।
मानखुर्द पुलिस के अनुसार स्थानीय निवासी सोनू तिवारी अपने कुछ दोस्तों के साथ चेंबूर क्षेत्र से साईं भंडारा में दोपहर का भोजन कर अपने घर जा रहा था। जब यह महाडा कॉलोनी के गेट पर पहुंचा तो जय श्री राम का नारा लगाने लगा।
उसी समय वहां की मस्जिद में तरावीह की नमाज अदा की जा रही थी। सूत्रों के अनुसार गेट पर नारेबाजी को बंद कर थोड़ा आगे जाकर कर उसने फिर से नारेबाजी करने लगा। इस बात को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई।
इसके बाद सोनू व उसके साथी वहां से चले गए और बदला लेने के लिए 40 से 45 युवकों ने तलवार, लकड़ी के बम्बू वो अलम्युनियम की छड़ लेकर घटना स्थल पर आये और रास्ते मे खड़ी गाड़ियों पर अपना गुस्सा निकालते हुए तोड़ फोड़ की।
इस मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी (Police officer) और कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। क्षेत्र में फैले तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बंदोबस्त तैनात कर पुरे क्षेत्र को पुलिस छावनी मे बदल दिया।
मानखुर्द पुलिस ने एक तरफ सोनू चौधरी की शिकायत पर 15 से 20 लोगों के खिलाफ दंगा भड़काने और आर्म्स एक्ट समेत कई अन्य धाराओं के तहत शिकायत दर्ज किया है। वहीं दूसरी तरफ अब्दुल्लाह शेख की शिकायत पर 40 से 45 लोगों के विरुद्ध सिर्फ दंगा फैलाने व शस्त्र अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज कर दोनों गुट के सात लोगों को हिरासत मे लिया है।
मामले की नजाकत को देखते हुए पुलिस आयुक्त संजय पांडेय (Police Commissioner Sanjay Pandey) ने खुद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया। पुलिस के अनुसार अभी क्षेत्र में पूरी तरह से शांति का वातावरण है और पुलिस ने जनता से किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा ना करने की अपील की है।
166 total views, 1 views today