विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। समाज में बदलाव के लिए विलुप्ति के कगार पर खड़े बिरहोरटंडा पहुंचा न्यू लाइफ मिशन केयर फाउंडेशन की टीम। फाउंडेशन के संस्थापक सुनिता सिंह ने बदलाव के लिए तत्पर रहने की बात कही।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में चतरो चट्टी के छोटकी सीधावारा में न्यू लाइफ मिशन केयर फाउंडेशन कथारा की टीम 17 दिसंबर को बिरहोर टंडा पहुंच कर बिरहोर परिवार के बच्चों की पढ़ाई के साथ चित्रों में रंग भरना एवं बुजुर्ग महिलाओं को प्रेरित करने का काम किया। साथ ही टीम सदस्यों द्वारा उपस्थित सभी बिरहोरो को स्वस्थ रहने तथा खेलकूद के बारे में समझाया गया। उनसे उक्त कार्य भी करवाया गया।
इस अवसर पर बिरहोर बच्चों ने चित्रों में रंग भरकर अपनी खुशी को जाहिर किया। महिलाओं में भी बीते सप्ताह की अपेक्षा इस सप्ताह पढ़ाई में ज्यादा आकर्षण नजर आयी। न्यू लाइफ मिशन केयर की संस्थापक सुनीता सिंह एवं उनके सहयोगी सदस्य इस कार्य से उत्साहित नजर आये और समाज में बदलाव के लिए तत्पर रहने की बात कही।
संस्थापक ने कहा कि इसी प्रकार के प्रयास से समाज में बदलाव संभव है। मौके पर मनोज कुमार सिंह उर्फ राजू, उर्मिला कुमारी, संजना कुमारी, हिमांशु कुमार, कुलदीप कुमार, साहिल कुमार आदि संस्था के दर्जनों सदस्यगण मौजूद थे।
177 total views, 1 views today