प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट जेल (Tenughat Jail) में जेल अधीक्षक का पदभार अनिमेष चौधरी (Jail Superintendent Animesh choudhary) ने ग्रहण किया। बताते चलें कि वर्तमान में कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला प्रभारी जेल अधीक्षक थी। जिन्होंने 2 फरवरी को चौधरी को जेल अधीक्षक का पदभार सौंप दिया। इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अपना कार्य अच्छी तरह से करें यही मेरी भगवान से प्रार्थना है। पदभार ग्रहण करते समय जेलर अरुण कुमार शर्मा एवं जेल के कर्मचारीगण मौजूद थे।
357 total views, 1 views today