वाणिज्य प्रबंधक ने डीआरएम को दिया प्रतीकात्मक एटीवीएम स्मार्ट कार्ड भेंट
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे एवं सारण जिला के हद में सोनपुर रेल मंडल कार्यालय में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने बीते 13 फरवरी को मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद को प्रतीकात्मक रूप से एटीवीएम स्मार्ट कार्ड भेंट कर रहो स्मार्ट, बनाओ स्मार्ट कार्ट कार्ड अभियान का शुभारंभ किया।
जानकारी के अनुसार रहो स्मार्ट, बनाओ स्मार्ट कार्ड सोनपुर रेल मंडल की एक नवीन पहल है, जिसके तहत सोनपुर मंडल द्वारा अनारक्षित टिकट यात्रियों के नकद रहित मुफ्त टिकटिंग को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से एटीवीएम स्मार्ट कार्ड को लोकप्रिय और जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है। एटीवीएम एवं स्मार्ट कार्ड को लोकप्रियता प्रदान करने के लिए सोनपुर मंडल का एक नवीन शुरुआत है। इस अभियान के तहत महिलाओं, विद्यार्थियों, व्यापारियों, कर्मचारियों आदि को एटीवीएम स्मार्ट कार्ड की सुविधाओं की जानकारी देकर उत्साहित करना है।
इस अभियान के तहत मंडल के टीटीई, बुकिंग काउंटर के कर्मचारियों एवं वाणिज्य निरीक्षक द्वारा उक्त स्मार्ट कार्ड की लोकप्रियता एवं उसकी बिक्री बढ़ने के लिए समर्पित प्रयास किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा स्मार्ट कार्ड उपयोग किया जा सके।
ज्ञात हो कि एटीवीएम एक यूनिक स्मार्ट कार्ड है, जो बिना टिकट घर गये, कतार में लगे, भीड़ से परेशान हुए, चिंता किए बिना आप स्वत: ले सकते है। इसमें यात्रियों का बेशकीमती समय बचेगा। साथ हीं कम समस्या का सामना करना पड़ेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल रेल इंडिया विजन का यह एक अहम कड़ी है।
सोनपुर रेल मंडल डिजिटल टिकटिंग के क्षेत्र में हो रहे कार्यों में अग्रणी रहा है। उदाहरण स्वरूप मुजफ्फरपुर स्टेशन का आय एटीवीएम से 8.99 करोड़ रुपया है, जो कि पूर्व मध्य रेलवे में किसी भी स्टेशन पर बिकने वाले एटीवीएम टिकट में सबसे ज्यादा है।
नई पहल की शुरुआत करते हुए मंडल रेल प्रबंधक सूद ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि स्मार्ट कार्ड का उपयोग कर यात्री अपना यात्रा को और भी स्मार्ट और सुविधाजनक बना सकते हैं। उन्होंने एटीवीएम स्मार्ट कार्ड की कुछ विशेषताओं का वर्णन किया जो यात्रियों के लिए काफी लाभकारी है। जिसमें एटीवीएम स्मार्ट कार्ड धारक को 3 प्रतिशत का किराया में अतिरिक्त छूट प्राप्त होता है।
उक्त स्मार्ट कार्ड के द्वारा अनारक्षित यात्रा प्लेटफॉर्म टिकट के साथ-साथ मासिक/त्रैमासिक सीजन टिकट का रिनुअल भी कराया जाता है। बताया कि उक्त स्मार्ट कार्ड की न्यूनतम ₹100 शुल्क है। शेष राशि बचे रहने पर रिटर्न हो जाती है। एटीवीएम स्मार्ट कार्ड एक साल के लिए वैध है। पुनः इसे रिएक्टिवेट कराया जा सकता है।
सोनपुर मंडल के 10 प्रमुख स्टेशनों पर लगे 28 एटीवीएम
बताया गया कि सोनपुर रेल मंडल के 10 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 28 एटीपीएम लगे हैं, जिसमें मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, बेगूसराय, खगड़िया, बरौनी, मानसी, नवगछिया, दलसिंहसराय, लखमीनिया आदि स्टेशन शामिल है। मंडल रेल प्रबंधक ने यात्रियों से अपील किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा एटीवीएम स्मार्ट का इस्तेमाल करे।
मंडल के इस नई पहल पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोशन कुमार ने कहा कि इस नूतन पहल से न केवल रेल यात्रियों को टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी कतारों से छुटकारा दिलाएगा, बल्कि उन्हें स्वावलंबी एवं टिकट काउंटर पर पैसा चेंज की वजह से उत्पन्न होने वाली परेशानियों में भारी कमी आएगी। उन्होंने बताया कि सोनपुर मंडल के सभी स्टेशन पर जल्द से जल्द एटीवीएम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।
जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े और एटीवीएम स्मार्ट कार्ड से यात्रा को और भी स्मार्ट और सुविधाजनक बनाया जाए। एटीवीएम स्मार्ट कार्ड सोनपुर मंडल की एक डिजिटल क्रांति का उदाहरण है जो अनारक्षित रेल यात्रियों की रेल यात्रा को थोड़ा और यादगार एवं सरल सुगम बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।
70 total views, 1 views today