एसीसी सदस्यों के साथ नये महाप्रबंधक की पहली बैठक संपन्न

एसीसी सदस्यों ने जीएम के समक्ष रखी क्षेत्र की मजदूर समस्या

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 25 मई की देर शाम एसीसी सदस्यों के साथ क्षेत्र के नये जीएम ने पहली बैठक की। बैठक में उपस्थित विभिन्न यूनियन प्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक को मजदूर समस्या को बताया।

बैठक में सर्वप्रथम क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने एक दूसरे का परिचय लेने के बाद इस वर्ष कोयला एवं ओबीआर का बेहतर उत्पादन करने पर विशेष रूप से फोकस किया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में वार्षिक उत्पादन लक्ष्य 27 लाख 50 हजार टन कोयला एवं 84 लाख क्यूबीक मीटर ओबीआर निर्धारित किया गया है।

इसके लिए सभी एसीसी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा है। जीएम ने कहा कि वर्तमान में अप्रैल से लेकर 25 मई तक क्षेत्र में 3 लाख 85 हजार टन कोयले का उत्पादन संभव हो पाया है। इसी तरह सभी का सहयोग मिलेगा तो निश्चित रूप से क्षेत्र 30 लाख टन कोयले का उत्पादन करेगा। जीएम गुप्ता बैठक के क्रम में एसीसी सदस्यों से क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं से अवगत हुए।

बैठक में एजेकेएसएस के क्षेत्रीय सचिव सचिन कुमार ने क्षेत्र के जारंगडीह कोलियरी माइंस विस्तारीकरण शीघ्र करने से जारंगडीह का भविष्य उज्ज्वल होने की बात कही। साथ ही परियोजना के असैनिक विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने एवं क्षेत्र में वर्षों से एक ही जगह जमें फोरमैन का ट्रांसफर करने पर बल दिया।

एक्टू के बालेश्वर गोप ने कहा कि कथारा वाशरी रोड सेल में हेंडलोडिंग कार्य होने से आसपास के प्रभावित गांवों के रहिवासियों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। आरकेएमयू के अनूप कुमार स्वाईं ने कहा कि क्षेत्र में विभागीय कार्य को ठेकेदारों के द्वारा न कराकर डिपार्टमेंटल कामगारों से कराया जाय।

वहीं आकस्मिक कार्य में काम करने वाले कामगारों को प्रबंधन द्वारा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। बैठक में एचएमकेपी के शमशुल हक, भामसं के राजू स्वामी, जमसं के कामोद प्रसाद, सीटू के पीके विश्वास, एटक के मथुरा सिंह यादव, आदि।

सीएमयू के पीके जयसवाल, जेसीएमयू के इकबाल अहमद सहित कई सदस्यों ने क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं को रखा। जीएम गुप्ता ने उपरोक्त समस्याओं को क्षेत्र व मुख्यालय स्तर से जल्द से जल्द पहल कर समाधान का आश्वासन दिया।

बैठक में क्षेत्र के जीएम के अलावा एसओपी जयंत कुमार, एसओ माइनिंग विनोद कुमार, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, एसओ ईएण्डएम बिपिन कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, एसओएक्स जेएस पैंकरा, आदि।

सहायक प्रबंधक कार्मिक आलोक कुमार सहित कई अधिकारी व शैलेश प्रसाद सहित कई कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। अध्यक्षता जीएम डीके गुप्ता तथा संचालन व धन्यवाद ज्ञापन एसओपी जयंत कुमार ने किया।

 161 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *