एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के नए महाप्रबंधक के. रामाकृष्णा ने 30 नवंबर को बोकारो जिला के हद में करगली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान वहां मौजूद निवर्तमान महाप्रबंधक एम. के. राव ने एक दूसरे को पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया। इसके बाद हैंड ओवर टेक ओवर की विभागीय प्रक्रिया पूरी की गई।
पदभार ग्रहण करने के बाद नए महाप्रबंधक रामाकृष्णा ने कहा कि टीम वर्क के तहत क्षेत्र के मजदूरों, अधिकारियों, श्रमिक प्रतिनिधियों एवं विस्थापितों को साथ लेकर बेहतर उत्पादन एवं डिस्पैच करना मेरी पहली प्राथमिकता है। कहा कि बीएंडके क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए सभी के साथ मिलकर सार्थक प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर पीओ मनोज कुमार सिंह, कन्हैया शंकर गैवाल, अरविंद शर्मा, एसओएम के. डी. प्रसाद, एसओईएंडएम जी. मोहंती, एसओपी राजीव कुमार, एसओ पीएंडपी शंभू नाथ झा, एसओसी सतीश सिंहा, एएफएम जी. चौबे, आदि।
एसओ भू राजस्व बी.के. ठाकुर, एरिया सेफ्टी ऑफिसर कुमार सौरभ, कार्मिक प्रबंधक पी. एन. सिंह, एएमओ डॉ एस. के. भारतीय सहित गजेंद्र प्रसाद सिंह, राहुल कुमार, कमल सिंह, शंकर नायक, लव कुमार, निमेश तिवारी, सुनील सिंह, चंदन राम आदि यूनियन प्रतिनिधि शामिल हुए।
181 total views, 1 views today