वॉट्सऐप ने अपने फीचर में नए नए बदलाव कई बदलाव किये हैं। लेकिन अब इस मैसेंजर ऐप ने अपने फीचर में सबसे मजेदार बदलाव किया है। जैसे हम ट्विटर टाइमलाइन पर अपना कोई भी ट्वीट पिन कर सकते हैं, ठीक वैसे ही वैसा है वॉट्सऐप चैट्स टैब में कॉन्टैक्ट को पिन कर सकेंगे। जिसके बाद रीसेंट चैट्स इन पिन्ड कॉन्टैक्ट्स के नीचे शो होंगी।
वॉट्सऐप यूजर्स को अभी इस फीचर के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। इस फीचर को अभी ऐंड्रॉयड पर टेस्ट किया गया है, बाद में इसे अन्य वर्शंस पर भी लाए जाने की संभावना है। ऐंड्रॉयड पुलिस ने सबसे पहले पिनिंग फीचर की पहचान की। अगर आप वॉट्सऐप बीटा को ऐंड्रॉयड वर्शन 2.17.162 या 2.17.163 पर चला रहे हैं, तो इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। जिस भी कॉन्टैक्ट या ग्रुप को आप पिन करना चाहें, उसे प्रेस कर टॉप बार में पिन कर दें। पिन के अलावा आपको डिलीट, म्यूट और अर्काइव ऑप्शन शो होंगे।
आपके पिन करते ही नाम आपकी चैट लिस्ट में सबसे ऊपर दिखने लगेगा। इसके बाद आने वाले मेसेजेस आपको इन पिन्ड ऑप्शंस के बाद ही शो होंगे।
339 total views, 2 views today