एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला का प्रतिष्ठित और अपनी चिकित्सा व्यवस्था से राज्य के निजी अस्पतालों में अब्बल बोकारो जिला मुख्यालय से सटे चास में स्थित के एम मेमोरियल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर ने उच्चतम तकनीक के कैथलैब की शुरुआत कर बोकारो और आस पास के जिलों के मरीजों को बड़ी सौगात दी है।
के एम मेमोरियल हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ विकास कुमार पांडेय ने 5 जून को बताया कि इस कैथलैब में इतने फीचर हैं कि अब किसी भी मरीज को इलाज के लिए बड़े शहरों में जाने की जरूरत हीं नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि इस सुविधा से किसी भी प्रकार के गम्भीर हृदय संबंधी रोगों का कम समय में बेहतर इलाज किया जा सकता है। जिसमें हर तरह की एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेशमेकर, एआईसीडी, सीआरटीडी शामिल है।
इस अवसर पर उक्त अस्पताल के महाप्रबंधक बी एन बनर्जी ने बताया कि वर्ष 2011 में बोकारो में पहली बार कार्डियोलॉजी सर्विस के साथ साथ एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेशमेकर, एआईसीडी की सुविधा लाने का गौरव भी के एम मेमोरियल हॉस्पिटल को प्राप्त है।
उन्होंने बताया कि उक्त कैंथलैब मशीन का उपयोग करते हुए चंद्रपुरा निवासी 58 वर्षीय सीता देवी का बीते 4 जून की एंजियोप्लास्टी कर सफलतापूर्वक स्टेंट प्रत्यारोपण कर बिल्कुल स्वस्थ स्थिति में 5 जून को अस्पताल से छुट्टी भी कर दी गई।
गौरतलब है कि उक्त महिला सीने में दर्द की शिकायत लेकर के एम मेमोरियल अस्पताल पहुंची थी, जिसे बाद में जांच के क्रम में डॉक्टरों ने हृदय रोग (हर्ट अटैक) पाया। तत्काल में अत्याधुनिक कैथ लैब मशीन का प्रयोग कर मरीज को बचाने में अस्पताल प्रबंधन तथा चिकित्सा टीम सफल साबित हुए।
370 total views, 1 views today