रक्तदान महादान-जीएम अग्रवाल
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में नेताजी सुभाष सेवा संघ करगली बाजार के तत्वाधान में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic day) के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर (Blood donation camp) लगाया गया। शिविर में 25 लोगों ने रक्तदान किया। समारोह का उद्घघाटन मुख्य अतिथि ढोरी महाप्रबंधक एम के अग्रवाल (General manager M K Agrawal) ने किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक अग्रवाल ने कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का पालन भी कर रहा है। महाप्रबंधक ने रक्तदान करने वाले हर व्यक्ति के साथ संस्था के पदाधिकारियों का भी हौसला बढ़ाया।
कहा कि रक्तदान महादान है। संघ के संस्थापक आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि अपने संघ के तत्वाधान में हर साल रक्तदान शिविर लगाते रहे हैं। जिससे किसी भी बीमार या दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाई जा सके। संघ हमेशा जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहता है। शिविर में रक्त संग्रह रेड क्रॉस सोसाइटी के संजय शर्मा के टीम द्वारा किया गया।
शिविर में युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश, इनमोसा के विजय कुमार सिह, गजेंद्र प्रसाद सिह, अर्चना सिंह, कृष्ण कुमार, भाई प्रमोद सिंह, टुनटुन तिवारी, अशोक सिंह, दिनेश सिह, श्रीकांत सिंह यादव, मनोज कुमार, मिथिलेश सिंह आदि सैकडो लोग उपस्थित थे।
शिविर को सफल बनाने में नेताजी सुभाष सेवा संघ के सचिव अनिल मरांडी, कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा, विपिन प्रसाद, रेखा प्रसाद, धनंजय रवानी, दिलीप शर्मा, राजेश रविदास, अशोक कुमार पांडेय, आकाश हंसराज, जितेंद्र महतो, लखन हांसदा जागेश्वर हेंब्रम, मुनीरूउद्दीन, कुमार बलराम सिंह, हीरा लाल साव, महेश कानाबार, विनोद रवानी, सुमन कुमारी, छोटू रवानी आदि का विशेष योगदान रहा।
218 total views, 1 views today