विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में होसिर स्थित सुभाष चौक में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Neta ji Subhash chandra bose) की जयंती मनाया गया। ज्ञात हो कि पूर्व में यहां स्थानीय नेता अजहर अंसारी ने नेताजी के सिद्धांतों से प्रभावित होकर इस मूर्ति का निर्माण करवाया था।
होसिर के सुभाष चौक में नेताजी बोस के सिद्धांतों पर चलने वाले और उन्हें मानने वाले रहिवासियों ने 23 जनवरी को उनकी 125 वीं जयंती मनाई। इस अवसर पर यहां नेताजी की मूर्ति को स्थापित करने वाले अजहर अंसारी ने बताया कि इस मूर्ति को उन्होंने वर्ष 1995 में उनके विचारों से प्रभावित होकर स्थापित किया था। तब से आज तक हर साल उनकी जयंती यहां धूमधाम से मनाते हैं। अंसारी ने कहा कि झारखंड आंदोलन में भी उन्होंने भूमिका निभाई। साथ ही विस्थापितों की लड़ाई भी लड़ी। सार्वजनिक जीवन में अंसारी मजदूरों के हक के लिए आवाज उठाते रहे। इस कारण कुल 17 बार जेल भी गए। 70 वर्षीय अंसारी ने बताया कि वे जल्द ही इस आदम कद मूर्ति का घेराव कर सुंदरीकरण करने का काम करेंगे। मौके पर रामकिशन रविदास, शंकर साव, बंटी रविदास, घनश्याम राम, संतोष रविदास, चैता साव आदि ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
368 total views, 1 views today