एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी।
जानकारी के अनुसार विद्यालय प्रांगण में प्रातः कालीन प्रार्थना सभा स्थल पर महान देशभक्त तथा राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
तत्पश्चात बच्चों ने नेताजी की जीवनी से संबंधित अपने विचार व्यक्त किये। इसके पश्चात विद्यालय के वरीय शिक्षक एन एल मिश्रा ने नेताजी का संक्षिप्त जीवन परिचय तथा उनके संघर्षों को बच्चों के सामने रखा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में प्रमुख थे। नेताजी ने जय हिंद का राष्ट्रीय नारा दिया। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नेताजी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंँगा।
नेताजी की जीवनी के संदर्भ में बताते हुए प्राचार्य राय ने कहा कि नेताजी ने अंग्रेजों के बीच स्वतंत्र राष्ट्र की घोषणा जापान के सहयोग से देश की आजादी से पहले ही कर दिया था, जिसमें उन्हें 11 देशों का समर्थन भी मिला था।
उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा, परंतु उन्होंने जीवन को संघर्ष के अग्नि में झोंकने में कोई कोताही नहीं बरती। उन्होंने आईसीएस की परीक्षा पास करने के बाद भी नौकरी को तिलांजलि दे दी। उनके मन में बस एक ही धुन छाई रही कि देश को गुलामी की श्रृंखला से आजादी दिलाना है। आज हम सबको उनके जीवन से यह प्रेरणा लेने की आवश्यकता है कि हमारे लिए राष्ट्र ही सर्वोपरि है। मौके पर विद्यालय के तमाम शिक्षक शिक्षिका व् कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
134 total views, 1 views today