नेताजी के आदर्शों पर चलने से ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी-रविंद्र
बेरमो में ब्लड बैंक का स्थापना किया जायेगा-चितरंजन कुमार
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। नेताजी सुभाष सेवा संघ करगली बाजार द्वारा नेताजी का 129वां जयंती एवं संघ का 15वां स्थापना दिवस 23 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष पर हर साल की तरह इस साल भी यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
जानकारी के अनुसार नेताजी जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित शिविर में रक्त संग्रह इन्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो के डॉक्टर मैथिली ठाकुर, सहयोगी संजय कुमार, धनंजय कुमार, कुमार हर्षवर्धन द्वारा किया गया।
समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, विशिष्ठ अतिथि सीसीएल बोकारो एवं करगली क्षेत्र के महाप्रबंधक चित्तरंजन कुमार, ढोरी क्षेत्र के प्रभारी जीएम राजीव कुमार सिंह, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, बीएमएस नेता सह जेसीसी सदस्य रविंद्र कुमार मिश्रा, सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शंकुतला कुमार, बेरमो चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष रवि सिंह उर्फ पिंटू सिंह, फुसरो व्यवसायी संघ के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, भाजपा नेत्री अर्चना सिंह, भाई प्रमोद सिंह, भरत वर्मा, अनिल गुप्ता आदि सैकड़ों गणमान्य जनों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया।
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेयतथा बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। पूर्व सांसद ने कहा कि नेताजी के आदर्शों पर चलने से ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बीएंडके जीएम कुमार ने कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का पालन भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि बेरमो में ब्लड बैंक का स्थापना कराने का प्रयास किया जायेगा। ढ़ोरी के प्रभारी जीएम सिंह ने कहा कि नेताजी ने देश को आजादी दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाई, जिनके बदौलत आज हम आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं।
संघ के संस्थापक आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि अपने संघ के स्थापना दिवस और नेताजी की जयंती पर हर साल रक्तदान शिविर लगाते रहे हैं, जिससे किसी भी बीमार या दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि संघ हमेशा जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहता है। देवीदास, रविंद्र कुमार मिश्रा, आर उनेश, दिनेश सिंह व कृष्ण कुमार ने कहा कि नेताजी चाहते तो कलेक्टर बनकर अंग्रेजों की नौकरी कर सकते थे, लेकिन उन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।
इस अवसर पर कलाकार जयप्रकाश चौहान और करिश्मा कुमारी द्वारा देशभक्ति और भक्ति गीत, जितेंद्र टुडू की टीम द्वारा संथाली गीत प्रस्तुत कर उपस्थित रहिवासियो को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में नेताजी सुभाष सेवा संघ के अध्यक्ष जितेंद्र महतो, सचिव अनिल मरांडी, कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा, संगठन मंत्री बलराम सिंह, तेज प्रताप यादव, शंकर गोयल, नीपू मुस्कान, सुमन कुमारी, रामलाल गोस्वामी, मुकेश कुमार शर्मा, सुनील कुमार, अशोक पांडेय, विपिन कुमार, राधे कुमार साह, नंदा सिंह, मोहन मुर्मू, दीपक रवानी, गौतम सिंह, सुमन कुमारी, भरत वर्मा, नवनीत प्रभात, सिल्टू बनर्जी, लालटू बनर्जी आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।
22 total views, 22 views today