नेताजी के आदर्शों पर चलने से ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि-रविंद्र
आयोजित शिविर में 40 जनों ने किया रक्तदान
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली बाजार स्थित नेताजी सुभाष सेवा संघ द्वारा नेताजी की 128वां जयंती एवं संघ का 14वां स्थापना दिवस 23 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 40 जनों ने रक्तदान किया।
जानकारी के अनुसार नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित शिविर में रक्त संग्रह रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो के डॉक्टर मैथिली ठाकुर, सहयोगी संजय कुमार, धनंजय कुमार, कुमार हर्षवर्धन द्वारा किया गया।
समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, विशिष्ठ अतिथि सीसीएल बोकारो एवं करगली क्षेत्र के महाप्रबंधक के. रामाकृष्णा, ढोरी क्षेत्र के जीएम एम. के. अग्रवाल, ढोरी क्षेत्र के एसओपी प्रतुल कुमार, बीएन्डके क्षेत्र के एसओपी राजीव कुमार, मजदूर नेता गिरजा शंकर पांडेय, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, भाजपा नेत्री डॉ उषा सिंह, भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह, सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर शंकुतला कुमार, आदि।
मजदूर नेता रविंद्र कुमार मिश्रा, सीपीआई नेता आफताब आलम खान, व्यवसायी संघ फुसरो के आर. उनेश, इनमोसा नेता विजय कुमार सिंह व डी. पी. मौर्या, भाजपा नेता विनय सिंह, भाई प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, अशोक सिंह, नवल किशोर सिंह, कृष्ण कुमार, सुमित सिंह, भरत वर्मा, गजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, आदि।
सुभाष बरनवाल, संतोषी सिन्हा, अनिल गुप्ता, आशुतोष कुमार, संजय पांडेय, सुबोध सिंह पवार, मुन्ना सिह सहित आरएसएस के बोकारो जिला कार्यवाह भोला जी, नगर कार्यवाह मंचु कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य शंभू जी, नवनीत कुमार, प्रभात कुमार आदि सैकड़ों गणमान्य जनों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया।
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। यहां पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि नेताजी के आदर्शों पर चलने से ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ढोरी जीएम अग्रवाल ने कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का पालन भी कर रहा है।
उन्होंने कहा कि यहां सीसीएल द्वारा ब्लड बैंक का स्थापना कराने का प्रयास किया जायेगा। बीएंडके जीएम रामाकृष्णा ने कहा कि नेताजी ने देश को आजादी दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाई, जिनके बदौलत आज हम सभी देशवासी आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं।
मौके पर रविंद्र कुमार मिश्रा, आर उनेश व कृष्ण कुमार ने कहा कि नेताजी चाहते तो कलेक्टर बनकर अंग्रेजों की नौकरी कर सकते थे, लेकिन उन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।
संघ के संस्थापक आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि अपने संघ के स्थापना दिवस और नेताजी की जयंती पर हर साल रक्तदान शिविर लगाते रहे हैं, जिससे किसी भी बीमार या दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाई जा सके।
उन्होंने कहा कि संघ हमेशा जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहता है। गायक जयप्रकाश चौहान और करिश्मा कुमारी द्वारा इस अवसर पर देशभक्ति, भक्ति गीत और जितेंद्र कुर्रे टीम द्वारा संथाली गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नेताजी सुभाष सेवा संघ के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव, सचिव अनिल मरांडी, कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा, बलराम सिंह, जयराम सिंह, भास्कर सिंह, राजेश रविदास, अशोक कुमार पांडेय, आकाश हंसराज, जितेंद्र महतो, लखन हांसदा, जागेश्वर हेंब्रम, हीरा लाल साव, महेश कानाबर, विनोद रवानी, सुमन कुमारी का विशेष योगदान रहा।
112 total views, 1 views today